chaupaa.ii meaning in bundeli
चौपाई के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- १६-१६ मात्राओं के चार चरणों वाला एक छन्द, चार पैरों वाली टिकटी
चौपाई के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a typical Hindi poetic metre
चौपाई के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
एक प्रकार का छंद जिसके प्रत्येक चरण में १६ मात्राएँ होती है , इसके बनाने में केवल द्विकल और त्रिकल का ही प्रयोग होता है , इसमें किसी त्रिकल के बाद दो गुरु और सबसे अंत में जगण या तगण न पड़ना चाहिए , इसे रूप चौपाई या पादाकुलक भी कहते हैं
विशेष
. वास्तव में चौपाई (चतुष्पदी) वही है जिसमें चार चरण हों और चारों चरणों का अनुप्रास मिला हो । जैसे,— छूअत सिला भइ नारि सुहाई । पाहन तें न काठ कठिनाई । तरनिउ मुनिधरनी होइ जाई । बाट परइ मोरि नावउड़ाई । पर साधारणतः लोग दो चरणों को ही (जिन्हें वास्तव में अर्धाली कहते हैं) चौपाई कहते और मानते हैं । मात्रिक के अतिरिक्त कुछ चौपाइयाँ ऐसी भी होती हैं जो वर्णवृत्त के अंतर्गत आती हैं और जिनके अनेक भेद और भिन्न भिन्न नाम हैं । उनका वर्णन अलग अलग दिया गया है । - चारपाई , खाट
चौपाई के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएचौपाई के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- छन्द इसके प्रत्येक चरण में सोलह मात्राएँ होती है
चौपाई के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक छंद जिसके प्रत्येक चरण में सोलह-सोलह मात्राएँ होती हैं
चौपाई के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा