chauraahaa meaning in hindi
चौराहा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
वह स्थान जहाँ चार रास्ते या सड़कें मिलती हों, वह स्थान जहाँ चार रास्ते मिलते हों
उदाहरण
. वह बीच चौराहे पर खड़े होकर भाषण दे रहा था। - चौक, वह स्थान जहाँ चार रास्ते मिलते हों, चौरास्ता, चौमुहानी, वह स्थान जहाँ चारों ओर से आनेवाले मार्ग मिलते हों अथवा चारों दिशाओं को मार्ग जाते हों
-
वह स्थान जहाँ चार रास्ते मिलते हों
उदाहरण
. वह बीच चौराहे पर खड़े होकर भाषण दे रहा था । - वह स्थान जहाँ चारों ओर से आनेवाले मार्ग मिलते हों अथवा चारों दिशाओं को मार्ग जाते हों
चौराहा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएचौराहा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएचौराहा के अंगिका अर्थ
- चौमुहानी
चौराहा के कन्नौजी अर्थ
- वह जगह जहाँ चार रास्ते मिले हों
चौराहा के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- दे० चौबाट
चौराहा के मगही अर्थ
- निश्चित परिमाण में चावल या अन्न लेने की शर्त पर खेती के लिए जमीन देने का प्रचलन; वह खेत जिसका कर अन्न के रूप में चुकाया जाता है,भावली
- दे. चौबटिया'
अन्य भारतीय भाषाओं में चौराहा के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
चुराहा - ਚੁਰਾਹਾ
गुजराती अर्थ :
चार-रस्ता - ચાર-રસ્તા
चोक - ચોક
उर्दू अर्थ :
चौराहा - چوراہا
कोंकणी अर्थ :
चारमार्ग
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा