chauraasii meaning in english
चौरासी के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- eighty-four
Noun, Masculine
- the number eighty-four
चौरासी के हिंदी अर्थ
चउरासी
संस्कृत ; विशेषण
-
अस्सी से चार अधिक, जो संख्या में अस्सी और चार हो, अस्सी और चार
उदाहरण
. अभी तक यह पुरस्कार चौरासी लोगों को दिया जा चुका है। - संख्या '84' का सूचक
संज्ञा, पुल्लिंग
-
अस्सी से चार अधिक की संख्या जो इस प्रकार लिखी जाती है—84, अस्सी और चार के योग से प्राप्त संख्या
उदाहरण
. बयालिस दूनी चौरासी होता है। -
चौरासी लाख योनि
विशेष
. पुराणों के अनुसार जीव चौरासी लाख प्रकार के माने गए हैं।उदाहरण
. आकर चारि लाख चौरासी। जाति जीव जल थल नभ बासी। -
पैर में पहनने का घुँघुरूओं का गुच्छा जिसे नाचते समय पहनते हैं, एक प्रकार का छोटा घुँघरू
उदाहरण
. मानिक जड़े सीम ओ काँधे। चँवर लाग चौरासी बाँधे। - पत्थर काटने की एक प्रकार की टाँकी
- बढ़इयों की एक प्रकार की रुखानी
हिंदी ; विशेषण
-
'चौरासी'
उदाहरण
. चरित्र चउरासी हू आलबूँ, बिलबिलती काँई मेल्हे जाई ।
चौरासी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएचौरासी से संबंधित मुहावरे
चौरासी के अवधी अर्थ
चवरासी
विशेषण
- चौरासी
- लख-चवरासी, 84 लाख योनि
चौरासी के कन्नौजी अर्थ
चउरासी
विशेषण
- अस्सी और चार
संज्ञा, पुल्लिंग
- चौरासी की संख्या, 84
विशेषण
- अस्सी और चार, चौरासी
चौरासी के गढ़वाली अर्थ
चौरासि
विशेषण
- अस्सी और चार का योग, इस संख्या का सूचक अंक
संज्ञा, पुल्लिंग
- बड़ी आफ़त
- चौरासी लाख योनियों में जन्म लेने का चक्कर
Adjective
- eighty four, 84
Noun, Masculine
- great disaster, difficulty, a circle of life supposed to be of eighty four lakhs.
चौरासी के बघेली अर्थ
चउरासी
संज्ञा, पुल्लिंग
- घुघरूनुमा चाँदी का आभूषण, नारियों द्वारा कमर में धारण करने वाली सँकली
चौरासी के बुंदेली अर्थ
विशेषण
- अस्सी और चार के योग की संख्या
चौरासी के ब्रज अर्थ
विशेषण
- अस्सी और चार
चौरासी के मगही अर्थ
चउरासी
अरबी ; संज्ञा
- अस्सी और चार की गिनती, अंक या संख्या, 84 का अंक; जाति सभा, जीवों की चौरासी (लाख) योनि
संज्ञा, पुल्लिंग
- देखिए : 'चउरासी'
चौरासी के मैथिली अर्थ
संख्यात्मक
- अस्सी से चार अधिक
Numeral
- 84, eightyfour
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा