chautaal meaning in english
चौताल के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a typical musical mode
चौताल के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
संगीत में बारह ताल मात्रा और छः विभाग वाला एक ताल, मृदंग का एक ताल
विशेष
. इसमें छह दीर्घ अथवा 12 लघु मात्राएँ होती हैं और चार आघात और दो खाली होते हैं। इसका बोल यह है- धा धा धिनता कत्ता गेदिनता तेटेकता गँदिधिन।उदाहरण
. वह तबले पर चौताल बजा रहा है। -
फागुन में गाया जाने वाला एक प्रकार का होली गीत
उदाहरण
. होली के दिन चौताल गाकर उसने सबकी वाहवाही लूट ली।
चौताल के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएचौताल के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- ताल वादन, एक विशेष वाद्य यंत्र जो चार सुर-तालों की ध्वनि निकाल सकता है, तबले का आदि रूप
चौताल के मगही अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चार पहल का पाया, दीवार आदि पलस्तर करने में राज-मिस्त्री का एक औज़ार
- मृदंग का एक ताल
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा