chautaal meaning in kumaoni
चौताल के कुमाउँनी अर्थ
- ताल वादन, एक विशेष वाद्य यंत्र जो चार सुर-तालों की ध्वनि निकाल सकता है, तबले का आदि रूप
चौताल के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a typical musical mode
चौताल के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
संगीत में बारह ताल मात्रा और छः विभाग वाला एक ताल, मृदंग का एक ताल
विशेष
. इसमें छह दीर्घ अथवा 12 लघु मात्राएँ होती हैं और चार आघात और दो खाली होते हैं। इसका बोल यह है- धा धा धिनता कत्ता गेदिनता तेटेकता गँदिधिन।उदाहरण
. वह तबले पर चौताल बजा रहा है। -
फागुन में गाया जाने वाला एक प्रकार का होली गीत
उदाहरण
. होली के दिन चौताल गाकर उसने सबकी वाहवाही लूट ली।
चौताल के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएचौताल के अवधी अर्थ
चउताल
चौताल के कन्नौजी अर्थ
चउताल
चौताल के मगही अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चार पहल का पाया, दीवार आदि पलस्तर करने में राज-मिस्त्री का एक औज़ार
- मृदंग का एक ताल
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा