चौथा

चौथा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

चौथा के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • the fourth (in succession)

चौथा के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • क्रम में चार के स्थान पर पड़ने वाला, तीसरे के उपरांत का, जिसके पहले तीन और हों

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मृतक के घर होने वाली एक रीति जिसमें संबंधी तथा बिरादरी के लोग इकट्ठे होते हैं और दाह करने वाले को रुपया, पगड़ी आदि देते हैं, यदि मृतक की विधवा स्त्री जीवित हो तो उसे धोती चद्दर आदि दी जाती है

    उदाहरण
    . कल तुम उनके चौथे में गए थे?

चौथा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • प्रत्येक पक्ष का चौथा दिन/क्रम में तीन दिन के बाद समान माह के

चौथा के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • क्रम में तीन के बाद चार के स्थान पर हो

चौथा के गढ़वाली अर्थ

  • एक प्रकार का ज्वर जो प्रति चौथे दिन आता है
  • a type of fever which occurs every fourth day.

चौथा के मगही अर्थ

विशेषण

  • दे. चौठा'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा