chauthii meaning in hindi
- देखिए - चौथा
चौथी के हिंदी अर्थ
हिंदी ; विशेषण, स्त्रीलिंग
- चौथा
संस्कृत, हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
विवाह की एक रीति जो विवाह हो जाने पर चौथे दिन होती है, इसमें वर कन्या के हाथ के कंगन खोले जाते हैं
उदाहरण
. चौथे दिवस रंगपति आए। विधि चौथी कर चार कराए। -
विवाह तथा गौने के चौथे दिन वधू के घर से वर के घर आने वाला उपहार
विशेष
. चौथी भेजने की प्रथा दो प्रकार की है। एक के अनुसार विवाह ताथ गौना दोनों में चौथी भेजी जाती है। परंतु कहीं-कहीं वधू के ससूराल रहने पर ही चौथी भेजी जाती है। यह चार दिनों के पूर्व या बाद भी भेजी जाती है।उदाहरण
. गौने के द्यौस छ सातक बीते न, चौथी कहा अबहीं चलि आई। - मुसलमानों की एक प्रथा, जिसमें शादी के बाद लड़का अपनी पत्नी से मिलने के लिए ससुराल आता है, इस प्रथा के अनुसार मिलन चौथी आने पर ही होता है
- फसल की बाँट जिसमें ज़मींदार चौथाई लेता है और असामी तीन चौथाई, चौकुर
चौथी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- the formal function observed on the fourth day of the marriage celebrations
चौथी के अंगिका अर्थ
- चौथी, विवाह के बाद चौथे दिन कन्या पक्ष से मिठाइयों कपड़े आदि भेजने की रीति, रस्म
चौथी के अवधी अर्थ
चउथी, चउथाँ, चउथा, चउथाई, चउथिआई
चौथी के कन्नौजी अर्थ
चउथी
संज्ञा, पुल्लिंग
- चौथा
- विवाह के चौथे दिन वर-वधू के कंगन खोलने की रीति. 2. विवाह के चौथे दिन ( या कुछ अधिक दिन बाद भी) कन्या के घर से मिठाइयाँ, कपड़े आदि भेजे जाने की रस्म
- चार की संख्या को बोधक
चौथी के बघेली अर्थ
चउथि, चउथी
चौथी के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
-
वैवाहिक कृत्य विशेष जो चौथे दिन किया जाता है
उदाहरण
. गौने के द्योस छसातक बीते न चौथी कहा अबहीं चलि आई । - क्रम में तीसरे के बाद आने वाली संख्या
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा