chauvaa meaning in hindi
चौवा के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- हाथ की चार उँगलियों का समूह
-
अँगूठे को छोड़कर बाकी चार उँगलियों की पंक्ति में लपेटा हुआ तागा
उदाहरण
. एक चौवा तागा। - हाथ की चार उँगलियों का विस्तार, चार अंगुल की माप
- ताश का वह पत्ता जिसमें चार बूटियाँ हो
- गुड्डी की डोर को पंजा फैलाकर अँगुठे और कनिष्ठिका में इस प्रकार लपेटना जिसमें एक डोर एक-दूसरे को बीज से काटती हुई जाए, इसका आकार अंग्रेजी अंक 8 की तरह होता है
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- गाय, बैल, आदि पशु, चौपाया
चौवा से संबंधित मुहावरे
चौवा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चबाने बाला (दॉत) जबड़ा
संज्ञा, पुल्लिंग
- चार अंगुलियो का समूह, चार अंगुलियों में टपेटा हुआ धागा, ताश का पत्ता जिसमें चार बूटियाँ हो
चौवा के ब्रज अर्थ
विशेषण, पुल्लिंग
- ताश का एक पत्ता जिस पर चार बूटियाँ हों
- चार
चौवा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा