चेंच

चेंच के अर्थ :

चेंच के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • एक पशु खाद्य घास; धान की फसल को नुकसान करने वाली एक बरसाती घास, गड़ौछी, सरहूँची, सरौंची; एक प्रकार का सागा

चेंच के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का साग जो बरसात में बहुत उगता है

    विशेष
    . इसमें पीले फूल और फलियाँ लगती हैं । इसकी पत्तियाँ लुआबदार होती हैं ।

चेंच के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बरसात में उगने वाला एक साग

चेंच के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक वनस्पति, एक पौधा विशेष का नाम

चेंच के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जन्मजात बालों का एक भाग जो विशेषकर चोटी के स्थान पर किसी विशेष स्थान पर मुण्डन संस्कार कराने के लिए सिर पर छोड़ दिया जाता है, एक भाजी, एक प्रकार की रोटी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा