che.ngii meaning in hindi

चेँगी

चेँगी के अर्थ :

  • स्रोत - देशज
  • अथवा - चेंगी

चेँगी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गाड़ियों में चमड़े की वह चकती अथवा सन या सुतली का घेरा जिसे पैजनी और पहिए के बीच में इसलिए पहना देते हैं कि जिससे दोनों एक-दूसरे से रगड़ न खाएँ, गाड़ी के अक्ष में लगने वाली छेद की हुई चमड़े की चकती

    उदाहरण
    . रामू गाड़ी की चेँगी बदल रहा है।

चेँगी के अंगिका अर्थ

चेंगी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चमड़े की गोल छेद की सुई चकती जो गाड़ी के धुरे में पहनाई जाती है

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा