छाबड़ि

छाबड़ि के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी
  • अथवा - छाबुड़

छाबड़ि के गढ़वाली अर्थ

  • दे० छापुड़

छाबड़ि के हिंदी अर्थ

छाबड़ी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बड़ी परात या थाल जिसमें रखकर फेरीवाले मिठाई आदि बेचते हैं
  • बाँस या पतली टहनियों का बना हुआ छोटा,गोल और गहरा बरतन
  • छबड़ी, टोकरा, फेलवां टोकरा, ख़वांचा, वह टोकरी या थाल जिसमें खाने-पीने की चीजें रखकर वेची जाती हैं

छाबड़ि के मालवी अर्थ

छाबड़ी

  • टोकरी, डलिया, बाँस की टोकरी।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा