छान

छान के अर्थ :

छान के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घास फूस का छाया छप्पर; गौशाला; 'खरक' या 'खरिक' भी प्रयुक्त

छान के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छप्पर , घास फूस की छाजन

    उदाहरण
    . टूटी छान मेघ जल बपसै टूटै पलँग बिछाइए ।

  • वह रस्सी जिससे किसी पशु के पैर बाँधे जायै, बंधन

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • छानना का समास में प्रयुक्त रूप, जैसे, छानपछोर छानफटक, छानबीन आदि

छान के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • मिली हुई वस्तुओं को अलग करने की क्रिया, खोजना, जाँचना

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पशुओं को बांधने वाला रस्सी

छान के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छानने की क्रिया या भाव

छान के गढ़वाली अर्थ

छानि, छान्नि, छन्नि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • घास-फूस बांस आदि से निर्मित छत, छाने की क्रिया

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पालतू पशुओं के रहने के लिए निर्मित घास-फूस से ढका छप्पर, गोशाला

Noun, Feminine

  • a thatched building, frame work for thatching.

Noun, Masculine

  • cowshed.

छान के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • गाय दूहने के पहले गाय के पिछले पैरों में बाँधने की रस्सी, बन्धन

छान के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छाजन कच्चे मकान का ऊपर का ढाँचा छावन

    उदाहरण
    . उदा. छान छप्पर घर के ऊपर का छप्पड़, छप्पर छाजन।

छान के ब्रज अर्थ

  • छत ; छप्पर

सकर्मक क्रिया, स्त्रीलिंग

  • छानबीन , खोज

    उदाहरण
    . कह्यो छान करि लेन ।

  • छानना

स्त्रीलिंग

  • चौपायों के पैरों में बाँधने की रस्सी

छान के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मवेशियों के पैर बाँधने की रस्सी;

    उदाहरण
    . छान से गाय के गोड़ बान्ह द।

Noun, Feminine

  • rope to tie cattle feet (especially the rear feet of a cow) at the time of milching.

छान के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • छाजन या छादन, छप्पर का विस्तार; चौपायों के पैर बाँधने की पतली डोरी; छंठू घोड़ा, गदहा आदि को चरने के लिए छोड़ते समय अगले पैरों को छांदने की रस्सी; गाय को दुहते समय छांदने की रस्सी; जानवरों के पैर तथा खूटे को बाँधने की मजबूत रस्सी; छानने की क्रिया; ताड़ी

छान के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • टाङसँ टाङ बन्हबाक डोरी
  • चार, छौनी, छप्पर

Noun

  • astring for tethering leg to leg, spancel.
  • roof.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा