chhaapnaa meaning in hindi
छापना के हिंदी अर्थ
सकर्मक क्रिया
- किसी ऐसी वस्तु को जिसपर स्याही, गीला रंग आदि पुता हो, दूसरी वस्तु पर रखकर या छुलाकर उसकी आकृति चिह्नित करना
- किसी साँचे को किसी वस्तु पर इस प्रकार दवाना कि उसकी, अथवा उसपर के खुदे या उभरे हुए चिह्नों की आकृति उस वस्तु पर उतर आवे, ठप्पे से निशान डालना, मुद्रित भरना, अंकित करना, जैसे,—पुस्तक छापना, अखबार छापना
- टीका लगाना (विशेषत; चेचक का)
छापना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएअन्य भारतीय भाषाओं में छापना के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
छापणा - ਛਾਪਣਾ
छापा - ਛਾਪਾ
गुजराती अर्थ :
छापवुं - છાપવું
प्रकाशित करवुं - પ્રકાશિત કરવું
उर्दू अर्थ :
छापना - چھاپنا
शाए करना - شائع کرنا
कोंकणी अर्थ :
छापप
प्रकाशीत करप
उजवाडप
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा