chhaayaanuvaad meaning in hindi

छायानुवाद

छायानुवाद के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

छायानुवाद के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी कृति की मूलभावना का लक्ष्य भाषा (दूसरी भाषा) में रूपांतरण; कविताओं की मूल भावनाओं को यथावत रखकर नए शब्दों में पिरोना; किसी कृति का वह अनुवाद जो शब्दानुवाद की तरह मूल भावना के शब्दों का अनुकरण न करे, न भावानुवाद की तरह मूल के भावों का अनुकरण करे, अपितु दोनों ही दृष्टियों से मूल से (शब्दतः, भावतः) मुक्त होकर अर्थात बिना मूल से विशेष-बँधे उसकी छाया लेकर चले

छायानुवाद के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • shadow translation, a translation carrying only an overall impression of the original

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा