छछूँदर

छछूँदर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

छछूँदर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a mole, shrew

छछूँदर के हिंदी अर्थ

छुछूँदर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चूहे की जाति का एक जंतु

    विशेष
    . इसकी बनावट चहे की सी होती है, पर इसका थुथन अधिक निकला हुआ और नुकीला होता है । इसके शरीर के रोएँ भी छोटे और कुछ आसमानी रंग लिए खाकी या राख के रंग के होते हैं । यह जंतु दिन को बिलकुल नहीं देखता और रात को छू छू करता चरने के लिये निकलता है और कीडे मकोडे खाता है । इसके शरीर से बडी तीव्र तीव्र दुर्गध आती है । लोगों का विश्वास है कि छछूँदर के छू जाने से तलवार का लोहा खराब हो जाता है और फिर वह अच्छी काट नहीं करता । यह भी कहा जाता है कि जब साँप छछूँदर को पकड लेता है, तब उसे दोनों प्रकार से हानि पहुँचती है: यदि छोड़ दे तो अधा हो जाय और यदि खा ले तो वह मर जाता है; इसी से तुलसीदास ने कहा है-धर्म सनेह उभयमति घेरी । भइ गति साँप छछूँदर केरी । छछूँदह तंत्रों के प्रयोगों में भी काम आता है ।

    उदाहरण
    . छछूँदर मिट्टी के घरों में इधर-उधर दौड़ता नजर आ सकता है।

  • एक प्रकार का यंत्र या ताबीज जिसे राजपूताने में पुरोहित अपने यजमानों को पहनाता है , यह गुल्ली के आकार का सोने चाँदी आदि का बनाया जाता है
  • वह व्यक्ति जो छछूँदर की तरह व्यर्थ इधर उधर घूमता हो
  • एक आतिशबाज़ी जिसे छोड़ने से छू-छू का शब्द निकलता है

    उदाहरण
    . छछूँदर छोड़ते समय सावधान रहना चाहिए।

  • (लाक्षणिक) अनावश्यक इधर-उधर टहलने वाला और हर किसी से रार या झगड़ा करने वाला व्यक्ति

छछूँदर के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

छछूँदर के कन्नौजी अर्थ

छछूंदर

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चूहे की प्रजाति का एक जन्तु, जिसकी बोली में हूँ हूँ की ध्वनि रहती है. 2. बदचलन स्त्री

छछूँदर के ब्रज अर्थ

छछूंदर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चूहे की जाति का एक जीव

छछूँदर के मालवी अर्थ

छछूंदर

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • चूहे की तरह का एक जीव।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा