छज्जा

छज्जा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

छज्जा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छाजन या छत का वह भाग जो दीवार के बाहर निकला रहता है , ओलती

    उदाहरण
    . कूबर अनुप रुप छतरी छजत तैसी छज्जन में मोती लटकत छबि छावने ।

  • कोठे या पाटन का वह भाग जो कुछ दूर तक दीवार के बाहर निकला रहता है और जिसपर लोग हवा खाते या बाहर का दृश्य देखने के लिये बैठते हैं

    उदाहरण
    . छज्जन तें छूटति पिचकारी । रँगि गई बाखरि महल अटारी ।

  • दीवार या दरवाजे के ऊपर लगी हुई पत्थर की पट्टी जो दीवार से बाहर निकली रहती है
  • टोपी या हैट के किनारे का निकला हुआ भाग जिससे धूप से बचाव होता है

छज्जा से संबंधित मुहावरे

  • छज्जेदार

    जिसका किनारा आगे की ओर निकला हुआ हो , जिसमें छज्जा हो , जैसे, छज्जेदार टोपी

छज्जा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a balcony
  • terrace
  • drip stone
  • hood

छज्जा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ओलती भीत के बाहर निकला हुआ भाग

छज्जा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • छत; लंबी छत

छज्जा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छत का दीवार के बाहर निकला हुआ भाग. 2. बारजा. 3. धूप से बचाने के लिए आगे निकला हुआ भाग

छज्जा के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कोठे या मकान की दीवार से बाहर निकला हुआ भाग

Noun, Masculine

  • a projection, balcony, an over hang, eaves in building.

छज्जा के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • द्वार के ऊपर की पटिया जो बाहर की ओर निकली रहती है

छज्जा के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • बाहर निकली खिड़की या ताड़ का पत्ता

छज्जा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • छज्जा

छज्जा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • छत अथवा पाटन का दीवार से बाहर निकला भाग, छप्पर का दीवार से बाहर निकला भाग, ओलती, ओरी

छज्जा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • छाजन, उपर लटकाओल आवरण जाहिसँ रौद आ शीत नहि लागए
  • ताड़/नारिकेरक पात

Noun

  • sun-shade.
  • shady leaf of palm and the like.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

हिन्दवी उत्सव, 27 जुलाई 2025, सीरी फ़ोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली

रजिस्टर कीजिए

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा