छलावा

छलावा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

छलावा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an illusion
  • apparition, Will-o-th'-wisp, jack-o'-lantern

छलावा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भूत प्रेत आदि की छाया जो एक बार दिखाई पड़कर फिर झट से अदृश्य हो जाती है, माया-दृश्य

    उदाहरण
    . छलावे की तरह भासित हुए उस रूपक की 'छायादृश्य' (फैन्टज्मेटा) कहते हैं।

  • वह प्रकाश या लुक जो दलदलों के किनारे या जंगलों में रह-रहकर दिखाई पड़ता और गायब हो जाता है, अगिया बैताल, उल्कामुख प्रेत

    विशेष
    . दलदल या जंगलों में रह-रहकर दिखाई पड़ने वाला प्रकाश मृत शरीरों की हड्डियों में छिपे हुए फास्फोरस के जल उठने से उत्पन्न होता है, लेकिन कुछ लोग इसे अगिया वैताल या उल्कामुख (प्रेत के मुख से निकलने वाली आग) भी कहते हैं।

  • चपल, चंचल, शोख
  • इंद्रजाल, जादू
  • वह काम जो किसी को धोखे में डाल कर कोई स्वार्थ साधने के लिए किया जाए, धोखा, छल

छलावा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

छलावा से संबंधित मुहावरे

छलावा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छलावा, धोखा
  • भूत-प्रेत
  • दलदल
  • अगिया बैताल
  • भूत-प्रेत की छाया जो झट अदृश्य हो जाय

छलावा के मगही अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छलने का व्यवहार
  • भ्रम में डालने वाली वस्तु, मृगतृष्णा
  • हाथ की सफ़ाई, जादूगरी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा