छल्ला

छल्ला के अर्थ :

छल्ला के भोजपुरी अर्थ

  • अंगुश्ताना, मुंदरी;

    उदाहरण
    . छल्ला पेन्ह ल।

  • thimble, ring-a finger ornament.

छल्ला के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a ring, ringlet, stirrup
  • washer
  • eye-curl

छल्ला के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह सादी अँगूठी जो धातु के तार के टुकड़े को मोड़कर बनाई जाती है और हाथ पैर की उँगलियों में पहनी जाती है, मुंदरी

    उदाहरण
    . अँगूठी लाल की करती कयामत आज गर होती । जिन्हें की आन पहुँची लड़ मुए वह एक छल्ली पर ।

  • अँगूठी की तरह की कोई मंडलाकर वस्तु, कड़ा, कुंडली
  • नैचे की बंदिश में वे गोल चिह्न जो रेशम या तार लपेटकर बनाए जाते हैं
  • वह पक्की पतली दीवार जो ऊपर से दिखाने या रक्षा के लिये कच्ची दीवार से लगाकर बनाई गई हो
  • तेल की बूँदे जो नीबू आदि की अर्क की बोतल मे ऊपर से इसलिये डाल दी जाती है जिससे अर्क बिगड़ने न पावे
  • एक प्रकार का पंजाबी गीत या तुकबंदी जिसे गा गाकर हिजड़े भीख माँगते हैं

छल्ला के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अंगूठी, मुंदरी, दर्जी का इस्तेमाल करने वाला, अंगूठी

छल्ला के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • बड़ी अंगूठी, कच्ची दीवार के ऊपर लगी पक्की ईंट की तह

छल्ला के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चाँदी आदि का तार मोड़कर बनायी हुई अँगूठी. 2. कोई मंडलाकार वस्तु

छल्ला के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खाल, छल्ला, मृत त्वचा; किसी धातु की साधारण अंगूठी, धातु की गोलाकार वस्तु
  • सांप की उतारी हुई कैंचुली

Noun, Masculine

  • hide, skin;a plain ring usually of metal, a ring shaped object; the slough of a snake.

    उदाहरण
    . गुरों की छल्ला

छल्ला के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उँगलियों में पहने जाने वाली मुंदरी या मुद्रिका

छल्ला के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दाल इत्यादि छानने की मध्यम आकार की चलनी, अँगूठी बिना नग आदि की

छल्ला के ब्रज अर्थ

छला

पुल्लिंग

  • छल्ला , अंगूठी

छल्ला के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • एक प्रकार की सादी अंगूठी; स्त्रियों के पैर में पहनने का एक आभूषण; कोई गोल अथवा गोलाकर पतली वस्तु; लोहे आदि का कड़ा या मोटी चूड़ी; लदनी बैल की पीठ पर रखने का गद्दा, कन्हेली

छल्ला के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • चामक तिरपाल

Noun

  • leather shed.

छल्ला के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • अँगूठी, मूँदड़ी।

अन्य भारतीय भाषाओं में छल्ला के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

छल्ला - ਛੱਲਾ

गुजराती अर्थ :

छल्लो - છલ્લો

गोलाकार आकृति - ગોલાકાર આકૃતિ

उर्दू अर्थ :

छल्ला - چھلاّ

कड़ा - کڑا

कोंकणी अर्थ :

मुदी

भोंवरी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा