ग़ल्ला

ग़ल्ला के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

ग़ल्ला के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • grain, corn
  • a shopkeeper's sale proceeds for the day the cash box
  • herd, flock

ग़ल्ला के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अन्न, अनाज

    उदाहरण
    . श्याम ग़ल्ले का व्यापारी है।

  • जोतने-बोने से उत्पन्न होने वाले पौधों के फल-फूल आदि की उपज, फ़सल, पैदावार, उपज

    उदाहरण
    . इस बार खेतों में अच्छा ग़ल्ला हुआ है।

  • वह धन जो दुकान पर नित्य की विक्री से मिलता है, रोज़ की बिक्री से प्राप्त पैसा, धनराशि

    उदाहरण
    . लुटोरों ने पूरा गल्ला लूट लिया।

  • पेड़-पौधों आदि की उपज या पैदावार
  • संदूक़ या बक्सा जिसमें दुकानदार रुपया-पैसा रखते हैं, वह पात्र जिसमें रुपया-पैसा संग्रह किया जाता है, ग़ुल्लक़
  • मद, फंड, खाता
  • शोर, हौरा

    उदाहरण
    . हल्ला परचो अवध महल्ला ते महल्ला मध्य गल्ला मच्यो बाहर हू जनम कुमार को।

ग़ल्ला के अंगिका अर्थ

गल्ला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • व्यापारियों की तिजोरी
  • कंठ, गला

ग़ल्ला के अवधी अर्थ

गल्ला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अनाज
  • दुकान का रुपया (जो एक स्थान पर रखा हो), ऐसे रुपये का स्थान

ग़ल्ला के कन्नौजी अर्थ

गल्ला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अनाज आदि
  • जेब

ग़ल्ला के बघेली अर्थ

गल्ला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अनाज
  • हल्ला, शोरगु़ल

ग़ल्ला के बज्जिका अर्थ

गल्ला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अन्न

ग़ल्ला के बुंदेली अर्थ

गल्ला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पानी छानने का कपड़ा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अनाज
  • खलिहान
  • शोर

ग़ल्ला के ब्रज अर्थ

गल्ला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अनाज, अन्न

ग़ल्ला के मगही अर्थ

गल्ला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अन्न, अनाज
  • खेतों में उपजे अन्नादि पैदावार, उपज, पैदावार
  • खलिहान में रखी फ़सल की गाँज या ढेर
  • दुकानदार का बिक्री की राशि रखने का बक्सा
  • धन

ग़ल्ला के मैथिली अर्थ

गल्ला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अनाज
  • बिक्री से प्राप्त आय
  • दुकानदार का पैसा रखने का संदूक

Noun, Masculine

  • food grain
  • sale proceeds, shop-keepr's cash-box

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा