chhap-chhap meaning in bundeli
छप-छप के बुंदेली अर्थ
क्रिया-विशेषण
- छप-छप की आवाज करते हुए
छप-छप के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- splatter
- (with) a recurrent splashing sound
- also छपाछप
छप-छप के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- छप की ध्वनि बार-बार होना; पानी में जाने या कूदने पर होने वाली ध्वनि
- पानी या उसकी धारा पर किसी चीज़ को गिराने या फेंकने पर होने वाली ध्वनि
- पानी को तेज़ी से छींटने-फैलाने पर होने वाली आवाज़
छप-छप के अवधी अर्थ
क्रिया-विशेषण
- ऊपर तक (बर्तन के लिए), मुँह तक; पूरा-पूरा; प्र०-पाछप,-प्प
छप-छप के कन्नौजी अर्थ
छप छप
- ‘छप-छप' की आवाज बार-बार होना
छप-छप के गढ़वाली अर्थ
क्रिया
- छपछप की क्रिया
verb
- splashing sound.
छप-छप के बघेली अर्थ
विशेषण
- अनाज भरकर पात्र के मुखड़ा को समतल की गई मात्रा
छप-छप के मगही अर्थ
संज्ञा, विशेषण
- खेत आदि में पानी का छिछला जमाव; पानी को पीटने से उत्पन्न शब्द
- आसानी से कटने वाला, छिछला, हलका
छप-छप के मैथिली अर्थ
ध्वन्यनुकरण
- पानिमे चलबाक आ धान कटबाक ध्वनि
Onomatopoeia
- splashing/chopping sound.
छप-छप के मालवी अर्थ
क्रिया-विशेषण
- पानी पर कुछ फटकारने का शब्द, नाव चलने का शब्द।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा