छपक

छपक के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

छपक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तलवार आदि के चलने की आवाज़
  • छप-छप की आवाज़

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छिपने या दुबकने की स्थिति

छपक के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तलवार आदि से कटने की आवाज

छपक के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पानी का छपाका

    विशेष
    . एक छपक मारण'-गाय-भैंस का दूध दुहने के लिए भी 'छपक मारण' शब्द हैं क्योंकि दुहने से पहले थनों पर पानी का छपाका देते हैं।

छपक के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पानी के छींटे

Noun, Masculine

  • a sprinkling or a splash of water.

छपक के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तलवार आदि से कटने का शब्द, चाँदी का गोल घरूआ जिसमें टिकली चिपकायी जाती है, पानी में गिरने की ध्वनि

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अन्तर्कथा, प्रसंग को विस्तृत करने वाले वृत्तांत

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा