छपरी

छपरी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

छपरी के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • झोंपड़ी;

Noun, Feminine

  • cottage, hut.

छपरी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • झोपड़ी, मढ़ी

    उदाहरण
    . चंदन की कुटकी भली, बँबूर की अबराँड़ँ । बैश्नों की छपरी भवी, ना साषत का बड़ गाँउँ । कबीर ग्रं॰, पृ॰ ५२ ।

छपरी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • झोंपड़ी. 2. छोटा छप्पर

छपरी के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • छोटी सी छप्पर

छपरी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मकान के सामने बना खपरैल का खुला बरामदा

छपरी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • छोट लम्बा चार जेहन माटिक छहरदेबाली पर देल जाइत अछि

Noun

  • narrow long shed as is usually placed on the mud built boundary wall.

छपरी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • नम्बरदार, पटेलों आदि के द्वारा निर्मित समाज के अतिथियों व भाई-बन्धुओं के लिये सार्वजनिक रूप से बैठने का स्थान, बैठक, चौपाल।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा