chhaThii meaning in angika
छठी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- जन्म से छह दिन
छठी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- the ceremony performed on the sixth day of child-birth
छठी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
जन्म से छठे दिन की पूजा , छट्ठी
उदाहरण
. काजर रोरी आनहू (मिलि) करौ छठी कौ चार । ऐपन की सी पूतरी सब सखियनि कियाँ सिंगार—सूर॰, १० । ४० । . बिहार में छठी की पूजा बड़े धूम-धाम से की जाती है । -
भाग्य , नियति , तकदीर
उदाहरण
. पढ़िबो परयो न छठी छ मत ऋगु, जजुर अथर्वन, साम को । - एक देवी जिनकी पूजा छठी के दिन होती है
छठी के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएछठी के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएछठी से संबंधित मुहावरे
छठी के कन्नौजी अर्थ
छटी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बच्चे के जन्म के छह दिन बाद किया जाने वाला संस्कार, जन्म के छठे दिन का स्नान, पूजन उत्सव
छठी के बघेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बालक के जन्म के छठवें दिन होने वाला एक संस्कार
छठी के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- बच्चे के जन्म के बाद का छठे दिन की पूजा का रस्म, या उत्सव
छठी के मगही अर्थ
- बच्चे के जन्म के छठे दिन का समारोह ; बच्चे के जन्म का छठा दिन
छठी के मैथिली अर्थ
छठि
संज्ञा
- सूर्यक एक व्रत जे कार्तिक शुक्ल षष्ठीकै होइत अछि
- मातृपक्ष वा पितृपक्षसे सन्तति-परम्पराक छठम स्थान जतए धरि विवाह वर्जित अछि
- भगवती षष्ठिका जे जनमौटी बच्चाक रक्षा करैत छथि
Noun
- a festival of sun-worship held in the sixth day of waxing moon in कार्तिक।
- six degrees of relationship from father's or mother's side within which marriage is not allowed.
- agoddess who protects new-born babies and is worshipped in the sixth night after birth.
छठी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा