chhe.Dnaa meaning in hindi
छेड़ना के हिंदी अर्थ
क्रिया, सकर्मक क्रिया
- छूना या खोदना खादना, दबाना, कोंचना, जैसे,—इस फोडे को छेडना मत, दवा लगाकर छोड देना
- छू या खोद खादकर भडकाना या तंग करना, जैसे,—कुत्ते को मत छेडो, काट खायगा
- किसी को उत्तेजित करने या चिढाने के लिये उसके विरुद्ध कोई ऐसा कार्य करना जिससे वह बदला लेने के लिये तैयार हो, जैसे,—तुम पहले उसे न छेडते तो वह तुम्हारे पीछे क्यों पडता
- व्यंग्य, उपहास आदि द्वारा किसी को चिढाना या तंग करना, हँसी ठठोली करके कुढना, चुटकी लेना, दिल्लगी करना
- कोई बात या कार्य आरंभ करना, उठाना, शुरु करना, जैसे, काम छेडना, बात छेडना, चर्चा छेडना, राग छेडना आदि
- बाजे (विशेषत:तारवाले) में शब्द या गति उत्पन्न करने के लिये उसे छूना, वाद्ययंत्र में क्रिया या शब्द उत्पन्न करने के लिये स्पर्श करना, बजाने के लिये बाजे में हाथ लगाना, जैसे,—सितार छेडना, सारंगी छेडना
- छेद करना, †
- नश्तर से फोडा चीरना
-
किसी को किसी वस्तु आदि से खोदना
उदाहरण
. वह साँप को छेड़ रहा था । -
किसी को तंग करना
उदाहरण
. कृष्ण गोपियों को छेड़ते थे । -
कोई काम तत्परता और दृढ़तापूर्वक आरम्भ करना
उदाहरण
. अमरीका ने इराक के साथ युद्ध छेड़ा । -
मज़ाक में तंग करना
उदाहरण
. रमेश अपनी साली को छेड़ रहा है । -
वस्तुओं को खोद-खाद करना या फेर-बदल करना
उदाहरण
. रेडियो को मत छेड़ो । -
सितार, वीणा जैसे तंतु वाद्यों से आवाज़ निकालने के लिए उनके तारों को छूना
उदाहरण
. संतूर वादक संतूर के तारों को छेड़ रहा है । - बात आदि की शुरुआत करना
- परेशान करना; तंग करना
- आरंभ करना; कुछ करने की ठानना
- व्यवधान डालना
- किसी को चिढ़ाना; विरोधी पर व्यंग्य करना
- किसी वाद्य से स्वर निकालना या बजाना शुरु करना
- चुटकी लेना; मज़ाक करना
- खोदना; कोंचना
अन्य भारतीय भाषाओं में छेड़ना के समान शब्द
उर्दू अर्थ :
छेड़ना - چھیڑنا
कोंकणी अर्थ :
चिडावप
काम हातार घेवप
छेड़ना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा