chhev meaning in hindi
छेव के हिंदी अर्थ
प्राकृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
काटने, छीलने आदि के लिये किया हुआ आघात, वार, चोट
उदाहरण
. तबै मेव यह कही बीर ठाढो । अब नहिं जीवत जाइलोह करिहौं रन गाढो । सुनत राव ह्वै क्रुद्ध जुद्ध में तेगहि झारी । तहीं मेव गहि छेव तुरंगम ते गहि डारी । भू परच्य़ो परी ह्वै तीन असि बडगुजर के अंग पर । लियो सीस काटि साथी सहित राव रुंड सोयो समर । -
वह चिन्ह काटने छीलने आदि से पडे, जखम, घाव, जैसे,—उसने इस पेड में कुल्हाडी से कई छेव लगाए हैं
उदाहरण
. अरिन के उर मोहिं कीन्ह्यो इमि छेव है । - आनेवाली आपत्ति, होनहार, दुःख
- किसी दुष्कर्म या क्रुर ग्रह आदि के प्रभाव से होनेवाला अनिष्ट, क्रि॰ प्र॰—उतरना, —छूटना, —टलना, —मिटना
- किसी वस्तु को काटने या छीलने की क्रिया या भाव
- उक्त उद्देश्य से किया गया आघात; वार; चोट
- काटने या छीलने से पड़ने वाला चिह्न; जख़्म; घाव
- विपत्ति; दुख
- किसी दुष्कर्म या क्रूर ग्रह आदि के प्रभाव से होने वाला अनिष्ट
- कपटपूर्ण व्यवहार
- कुछ विशिष्ट वृक्षों का रस निकालने के लिए उनके तने का कुछ अंश काटने या छीलने की क्रिया या भाव, क्रि० प्र०-लगाना
- किसी वस्तु के तल का कुछ अंश काटने या छीलने की क्रिया या भाव
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- 'टेव'
देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग
- अत, समाप्ति, पर्यत, छोर
छेव के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएछेव के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- अनिष्ट, चोट, घाव आने वाली आपत्ति
छेव के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- फासला, लुधांती
छेव के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- किसी वस्तु के तल का कुछ अंश काटने की क्रिया; प्रहार ; घाव; नाश ; मृत्यु ; संकट ; कपटपूर्ण व्यवहार
छेव के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
कुदाल, कुल्हाड़ी आदि का प्रहार;
उदाहरण
. कुल्हाड़ी के दू छेव में लकड़ी कट जाई।
Noun, Masculine
- heavy physical stroke, blow with an axe etc.
छेव के मगही अर्थ
संज्ञा
- दे. 'छेओ'
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा