छिड़काव

छिड़काव के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

छिड़काव के मालवी अर्थ

क्रिया

  • छिटकना, बीज-पानी आदि छींटने की क्रिया।

क्रिया

  • छिटकना, बीज-पानी आदि छींटने की क्रिया।

छिड़काव के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • sprinkling or spraying
  • watering (by sprinkling)
  • aspersing

छिड़काव के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पानी आदि छिड़कने की क्रिया, छोंटों से तर करने का काम, जैसे—यहाँ सड़कों पर छिड़काव नहीं होता

    उदाहरण
    . सड़क सफाई होत करि छिड़काव । बग्गी बैठि हवा खाते आवैं उमराव ।

छिड़काव के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छिड़काई, पानी छिड़कने की क्रिया या भाव

Noun, Masculine

  • sprinkling, watering.

छिड़काव के ब्रज अर्थ

छिरकाव

पुल्लिंग

  • पानी या किसी अन्य तरल पदार्थ का छिड़का जाना

छिड़काव के मगही अर्थ

  • पानी, इत्र, रंग आदि छिड़कने की क्रिया या भाव

अन्य भारतीय भाषाओं में छिड़काव के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

छिड़काओ - ਛਿੜਕਾਓ

गुजराती अर्थ :

छांटणी - છાંટણી

छाँटणुं - છાંટણું

उर्दू अर्थ :

छिड़काव - چھڑکاؤ

कोंकणी अर्थ :

शितोडो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा