छींक

छींक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

छींक के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चुनचुनाहट का साँस लेने में बाधक वस्तु को निकालने के लिए श्वास वायु का अचानक नाक एवं गले से विशष्टि ध्वनि करते हुए बाहर निकलना

छींक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नाक और मुँह से वेग के साथ सहसा निकलने वाला वायु का झोंका या स्फोट

    विशेष
    . यह स्फोट नाक की झिल्ली में चुनचुनाहट होने से या आँख में तीक्ष्ण प्रकाश पड़ने के कारण तिलमिलाहट होने से होता है। इसमें कभी-कभी नाक और मुँह से पानी या श्लेष्मा भी निकलता है। हिंदुओं में एक प्राचीन रीति है कि जब कोई छींकता है तब कहते हैं 'शतं जीब' या 'चिरंजीव'। यह प्रथा यूनानियों, रोमनों और यहूदियों में भी थी। अंग्रेजों में भी जब कोई छींकता है, तब पुरानी परिपाटी के लोग कहते हैं कि 'ईश्वर कल्याण करे'। हिंदुओं में किसी कार्य के आरंभ में छींक होना अशुभ माना जाता है।

  • छींकने की क्रिया
  • छींक से होने वाला शब्द

छींक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

छींक से संबंधित मुहावरे

छींक के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वेग के साथ नाक से वायु का झोका निकलना

छींक के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छींकने की क्रिया या आवाज़

छींक के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक शारीरिक क्रिया-व्यवहार जिसमें नाक की हवा बहुत ज़ोर से कुछ शब्द करती हुई निकलती है, छींकने की ध्वनि

Noun, Feminine

  • sneeze, sound of sneezing

छींक के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ज़ुख़ाम आदि के कारण श्वास का नाक और मुँह से झटके से निकलना

छींक के ब्रज अर्थ

छीक

अकर्मक क्रिया

  • नाक से वायु का आवाज़ के साथ बाहर आना, छींकना

छींक के मालवी अर्थ

  • छींकना।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा