chhii.nka meaning in magahi
छींका के मगही अर्थ
संज्ञा
- दे. 'छिक्का', दे. 'सिक्का', दे. 'सिकहर'
छींका के हिंदी अर्थ
संज्ञा
-
गौ, बैल, घोड़े आदि के मुँह पर बाँधा जाने वाला जाल
उदाहरण
. किसान ने हल जोतते समय बैलों के मुँह पर छींका लगा दिया ताकि वे बगल के खेत की फसल को नुकसान न पहुँचाएँ । -
रस्सियों या तारों का वह जाल जो खाने-पीने की चीज़ें आदि रखने के लिए छत या दीवार आदि से लटकाया जाता है
उदाहरण
. रात को सोते समय माँ ने दही को छींके में रख दिया ।
छींका के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएछींका के कन्नौजी अर्थ
छींको
संज्ञा, पुल्लिंग
- सींका, छींका, सिकहर, रस्सी, तार आदि की बनी झोली जैसी चीज जिसे छत आदि से लटकाकर खाने-पीने की चीजें रखते हैं
छींका के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- किसी वस्तु को सुरक्षित रखने के लिए जालीदार रस्सी की जालीनुमा टोकरी
Noun, Masculine
- a netted bag to keep earthen pot for safty.
छींका के ब्रज अर्थ
- रस्सी, तार आदि से बनी हुई झोली जैसा पात्र, जिसे छत आदि से लटकाया जाता है और उस पर खाने-पीने को चीजें रखी जाती हैं
छींका के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा