chhiin.naa meaning in hindi
छीनना के हिंदी अर्थ
सकर्मक क्रिया
- 
                                                                        छिन्न करना ,  काटकर अलग करना
                                                                                उदाहरण 
 . लोर हू तैं न्यारौ कीनौ चक्र बक्र सीस छीनौ देवकी के प्यारे लाल एँचि लाए थल में ।
- 
                                                                        किसी दूसरे की वस्तु जबरदस्ती ले लेना ,  किसी वस्तु के दूसरे के अधिकार से बलात् अपने अधिकार में कर लेना ,  हरण करना
                                                                                उदाहरण 
 . काक कंक लै भुजा उड़ाहीं । एक ते एक छीनि लै खाहीं । . डकैतों ने यात्रियों के सारे सामान छीन लिए ।
- 
                                                                        अनुचित रूप से अधिकार करना
                                                                                उदाहरण 
 . बलि जब बहु जज्ञ किए इंद्र सुनि सकायौ । छल करि लई छीनि मही, बामन है धायौ ।
- सिल, चक्की आदि की छेनी से खुरदुरा करना , कूटना , रेहाना
- छेनी से पत्थर आदि काटना या बराबर करना
- दे॰ 'छेना'
छीनना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएअन्य भारतीय भाषाओं में छीनना के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
खोहणा - ਖੋਹਣਾ
गुजराती अर्थ :
छीनववुं - છીનવવું
आंचकी लेवुं - આંચકી લેવું
उर्दू अर्थ :
छीनना - چھیننا
कोंकणी अर्थ :
झोंपप
झोंपून घेवप
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा
