छिन्न

छिन्न के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

छिन्न के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • खंडित , नष्ट-भ्रष्ट

    उदाहरण
    . भयो जिहि कारन छिन्न सरीर ।

छिन्न के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • incised
  • rent
  • cut off
  • chopped off

छिन्न के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो कटकर अलग हो गया हो , जो काटकर पृथक् कर दिया गया हो , खंडित
  • थका हुआ , क्लांत (को॰)
  • दूर किया हुआ ! नष्टभ्रष्ट (को॰)
  • ह्रासोन्मुख , क्षीण (को॰)
  • जो कटा हुआ हो
  • कटा हुआ
  • काटकर अलग किया हुआ; खंडित
  • नष्ट किया हुआ; क्षीण; क्लांत
  • (किसी वस्तु का वह अंश) जो मूल वस्तु से कटकर अलग हुआ हो
  • (वस्तु) जिसमें का कोई अंश या भाग काट लिया गया हो अथवा कट कर अलग हो गया हो, खंडित

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का मंत्र
  • वैद्यक के अनुसार एक प्रकार का फोड़ा

    विशेष
    . इसका क्षत सीधी या टेढ़ी लकीर के रूप में होता है और इसमें मनुष्य का अंग गलने लगता है ।

छिन्न के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

छिन्न के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • खण्डित काटकर अलग किया हुआ

छिन्न के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • काटल, खण्डित

Adjective

  • severed, cut off.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा