chhireTaa meaning in hindi
छिरेटा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक छोटी बेल जो मैदानों, नदी के करारों आदि पर होती है
विशेष
. इसकी पत्तियों का कटाव सींके की ओर कुछ पान सा होता है, पर थोडी ही दूर चलकर पत्तियौं की चौड़ाई एक- बारगी कम हो जाती है और वो दूर तक लंबी बढ़ती जाती है । यह चौड़ाई सिरे पर भी उतनी ही बनी रहती है । इन पत्तियों की लंबीई ढाई तीन अंगुल से अधिक नहीं होती और इनका रस निचोड़कर जल, दूध आदि में डालने से जल या दूध गाढ़ा होकर जम जाता है । इस बेल में बहुत छोटे छोटे फल गुच्छों में लगते हैं जो पकने पर काले हो जाते हैं । वैद्यक में छिरेटा मधुर, वीर्यवर्धक, रुचिकारक तथा पित्त,दाह और विष को दूर करनेवाला माना जाता है । -
एक प्रकार की लता
उदाहरण
. जल में डालने से छिरेटे का रस जम जाता है ।
छिरेटा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा