छोभ

छोभ के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

छोभ के मगही अर्थ

संज्ञा

  • चित्त का चचंल होने का व्यापार, चंचलता, व्याकुलता; शोक, क्रोध आदि के कारण होने वाली आकुलता

छोभ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चित्त की विचलता जो दुःख, क्रोध मोह करूणा आदि मनोवेगों के कारण होती है, जी की खलबली

    उदाहरण
    . तात तीनि अति प्रबल ये काम क्रोध अरू लोभ। मुनि विज्ञान धाम मन करहिं निमिष महुँ छोभ।

  • नदी, तालाब आदि का भरकर उमड़ना

छोभ के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • दुःखपूर्ण क्रोध

छोभ के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दुःखपूर्ण क्रोध

छोभ के ब्रज अर्थ

  • धबराहट, उद्वेग

सकर्मक क्रिया, पुल्लिंग, सकर्मक

  • क्षोभ , उद्वेग
  • क्षुब्ध होना

    उदाहरण
    . मारनहारहि देखि कहा मन छोभत हो ।

छोभ के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • क्षोभ, आनक कुकृत्य पर दुःख
  • तामस

Noun

  • resentment.
  • anger, displeasure.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा