chholnaa meaning in hindi
छोलना के हिंदी अर्थ
सकर्मक क्रिया
-
सतह का ऊपरी हिस्सा काटना, छीलना
उदाहरण
. सखि सरद बिमल बिधुबदनि बधूटी। ऐसी ललना सलोनी न भई, न है, न होनी, रत्यो रची बिधि जी छोलत छबि छूटि। - किसी उगी या जमी हुई चीज़ को काट, खुरच या नोचकर निकालना या हटाना, खुरचना, जैसे—कलेजा छोलना अर्थात् हृदय को अत्यंत व्यथित करना
-
अनावश्यक और फालतू रूप से अधिक योग्यता दिखाना, छाँटना
उदाहरण
. जाहु चले गुन प्रगट सूर प्रभु कहा चतुराई छोलत हो।
संज्ञा, पुल्लिंग
- लोहे का एक औजार जिससे सिकलीगर हथियारों का मुरचा खुरचते हैं
- हथियारों का मोरचा (जंग) छुड़ाने का एक उपकरण
छोलना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएछोलना के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- an instrument for skinning or peeling
छोलना के मगही अर्थ
संज्ञा
- हांड़ी, कड़ाही आदि की वस्तु को चलाने की लकड़ी अथवा धातु का एक चिपटा औज़ार, चलौना
छोलना के मैथिली अर्थ
छोलनी
संज्ञा
- छोलबाक उपकरण
- धारबाला लाड़नि
Noun
- scraper, scraping laddle.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा