chhopnaa meaning in hindi

छोपना

  • स्रोत - हिंदी

छोपना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • किसी गीली या गाढ़ी वस्तु को दूसरी वस्तु पर इस प्रकार रखकर फैलाना कि उसकी मोटी तह चढ़ जाए, गाढ़ा लेप करना

    उदाहरण
    . नीम की पत्ती पीसकर फोड़े पर छोप दो।

  • गीली मिट्टी या पानी में सनी हुई और किसी वस्तु के लोंदे को किसी दूसरी वस्तु पर इस प्रकार फैलाकर रखना कि वह उससे चिपक जाए, गिलावा लगाना, थोपना

    उदाहरण
    . दीवार में जहाँ-जहाँ गड्ढे हैं, वहाँ मिट्टी छोप दो।

  • किसी वस्तु पर इस प्रकार पड़ना कि वह बिलकुल ढक जाए, किसी पर इस प्रकार चढ़ बैठना कि वह इधर उधर अंग न हिला सके, धर दबाना, ग्रसना

    उदाहरण
    . शेर बकरी की छोपकर बैठा रहा।

  • आच्छादित करना, ढँकना, छेंकना
  • किसी बात को छिपाना, पर्दा डालना
  • किसी को वार या आघात से बचाना, आक्रमण आदि से रक्षा करना
  • कोई वस्तु किसी के मत्थे थोपना या बाध्य करके उसे दे देना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा