chhutihr meaning in angika
छुतिहर के अंगिका अर्थ
विशेषण
- वह पात्र जो अशुचि वस्तु के संसर्ग से अशुद्ध हो गया हो
छुतिहर के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वह घड़ा या बरतन जो किसी अशुचि वस्तु के संसर्ग से अशुद्ध हो गया हो और जिसमें खाने पीने की वस्तु न रखी जाती हो
- कुपात्र, निंदनीय, तिरस्कार्य व्यक्ति, नीच आदमी
छुतिहर के अवधी अर्थ
संज्ञा
- वह घड़ा जिसका पानी पीने के काम न आवे; छूति+हर
छुतिहर के कन्नौजी अर्थ
- देखिए : छुतिआ
छुतिहर के बघेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- चरित्रहीन एवं कर्कश तथा झगड़ने वाली नारी
छुतिहर के मगही अर्थ
- अशौच अथवा अस्पृश्य मनुष्य या पशु से छुए जाने के कारण अपवित्र पात्र; जूठन, धोवन आदि जमा करने का बरतन; मिट्टी की अशुद्ध हांड़ी या दूसरा बरतन
छुतिहर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा