chi.Diyaa meaning in english
चिड़िया के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a bird
- shuttle- cock (in the game of Badminton)
- the club (in a suite of cards)
चिड़िया के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- आकाश में उड़नेवाला जीव , वह प्राणी जिसके ऊपर उड़ने के लिये पर हों , पक्षी , पखेरू , पंछी
- अँगियों का वह सीवन जिससे कटोरियाँ मिली रहती हैं
- चिड़िया के आकार का गढ़ा हुआ काठ का टुकड़ा जो टेक देने के लिये कहारों की लकड़ी, लँगड़ों की बैसाखी, मकानों के खंभो आदि पर लगा रहता है , आड़ा लगा हुआ काठ का टुकड़ा जिसका एक सिरा ऊपर की ओर चिड़िया की गरदन की तरह उठा हो
- पायजामे या लहँगे का नली की तरह का वह पोला भाग जिसमें इजाराबंद या नाला पड़ा रहता है
- ताश का एक रंग जिसमें तीन गोल पँखड़ियों की बूटी बनी होती है , चिड़ी
- लोहे का टेढ़ा अँकुड़ा जो तराजू की डाँड़ी में लगा रहता है
- गाड़ी में लगा हुआ लोहे का टेढ़ा कोढ़ा या अँकुड़ा जिसमें रस्सी लगाकर पैंजनी बाँटते हैं
- एक प्रकार का सिलाई जिसमें पहले कपड़े आदि के दोनों सिरों को अलग अलग उन्हीं पल्लों पर उलटकर इस प्रकार बखिया कर देते हैं कि उसमें एक प्रकार की बेल सी बन जाती है
चिड़िया के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएचिड़िया के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएचिड़िया के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएचिड़िया से संबंधित मुहावरे
चिड़िया के अंगिका अर्थ
चिड़िया
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पंछी, पंक्षी ताश में चिड़ी का पत्ता
चिड़िया के गढ़वाली अर्थ
चिड़िया
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- चिड़िया, उड़ने वाला छोटा पक्षी
Noun, Feminine
- a bird.
चिड़िया के ब्रज अर्थ
चिड़िया
- छोटा पक्षी विशेष ; चिड़िया
चिड़िया के मालवी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- चिड़िया।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा