चीत्कार

चीत्कार के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

चीत्कार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a sudden scream/screech, loud shriek

चीत्कार के हिंदी अर्थ

चीतकार

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देखिए : 'चित्रकार'
  • चिल्लाहट, हल्ला, शोर, गुल, चिल्लाने का शब्द
  • चिल्लाने की क्रिया या भाव

    उदाहरण
    . वह क्यों चीत्कार रही थी ?

  • चिल्लाने पर निकलने वाली आवाज

    उदाहरण
    . महिला की चीत्कार सुनकर सभी लोग उसकी तरफ़ दौंड़े ।

  • तेज़ आवाज़ में चिल्लाना; घोर दुख में निकलने वाली चीख; चिल्लाहट
  • चिंघाड़; कराह
  • हल्ला; शोर-गुल
  • खूब जोर से चिल्लाने की क्रिया, भाव या शब्द, चिल्लाहट
  • घोर दुःख या संकट में पड़ने पर मुंह से अनायास निकलनेवाली बात या शब्द

चीत्कार के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

चीत्कार के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चिल्लाहट

चीत्कार के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • चोख , चिल्लाहट ; शोर ; चिंघाड़

चीत्कार के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • चिचिआएब

Noun

  • scream, cry, shout in alarm.

चीत्कार के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चिंघाड़, चिल्लाह

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा