chik meaning in hindi
चिक के हिंदी अर्थ
अंग्रेज़ी, तुर्की, देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बाँस या सरकंडे की तीलियों का बना हुआ झँझरीदार परदा, चिलमन
-
पशुओं को मारकर उनका माँस बेचनेवाला, बूचर, बकर कसाई (बूचरों की दुकान पर चिक टँगी रहती है इसी से यह शब्द बना है)
उदाहरण
. जाट जुलाह जुरे दरजी पै चढ़े चिक चोर चमारे । - कमरका वह दर्द जो एकबारगी अधिक बल पड़ने के कारण होता है, चमक, चिलक, झटका, लचक
- किसी बंक या महाजन के नाम वह कागज जिसमें अपने खाते से रूपया देने का आदेश रहता है, हुंडी
चिक के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएचिक के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएचिक के कुमाउँनी अर्थ
चिकण
क्रिया
- संभोग करना, सहवास करना
चिक के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- बाँसों की कमची का बना उपकरण, कसाई
चिक के ब्रज अर्थ
विशेषण
- वैदिक साहित्य का जानने वाला
स्त्रीलिंग
- झंझरीदार पर्दा , चिलमन
पुल्लिंग
- कसाई
स्त्रीलिंग
- कमर का दर्द
चिक के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
बधिक, जो बकरे को क्रय करके, बध करके मांस बेचता हो;
उदाहरण
. चिक के गाँव में भर पितरपख आ नवरात में घुसरे के ना चाहीं।
Noun, Masculine
- butcher, dealer in meat.
चिक के मगही अर्थ
तुर्की ; संज्ञा
- बाँस की तिल्ली का बना झिलझिल परदा, चिलमन; मछली पकड़ने के लिए पानी के क्षेत्र को घेरने का बाँस की कमाचियों का जाल; (देश.) गले में पहनने का एक आभूषण; (तु) एक मुसलमान जाति जिसका मुख्य पेशा बकरा काटने तथा माँस बेचने का है, बकरकसाई; दस्तावेज आदि रजिस्ट्री आफ
चिक के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- कामिसँ बुनल परदा
संज्ञा
- एक कसाइ जाति
Noun
- hanging screen usually made of round bamboo slips and reeds.
Noun
- a caste of butchers.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा