chikaaraa meaning in kannauji
चिकारा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक तरह की सारंगी
चिकारा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a kind of violin
चिकारा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
सारंगी की तरह का एक बाजा जो घोड़े के बालों की कमानी से बजाया जाता है
विशेष
. इस बाजे में जिसमें नीचे की ओर चमड़े से मढ़ा कटोरा रहता है और ऊपर डाँड़ी निकली रहती है। चमड़े के ऊपर से गए हुए तारों या घोड़े के बालों को कमानी से रेतने से शब्द निकलता है। -
हिरन की जाति का एक जंगली जानवर जो बहुत फुरतीला होता है, छिकरी, छिगार
विशेष
. यह आदमी को देख कर चक चक की आवाज़ निकालता है, अपनी बड़ी और सुन्दर आँखों के लिए प्रसिद्ध है।
चिकारा के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
सारंगी की भांति का एक छोटा बाजा
उदाहरण
. परेउ भूमि करि घोर चिकारा
चिकारा के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक तरह का वाद्य जो सारंगी की तरह का होता है
उदाहरण
. चिकारा बाजत रहे।
Noun, Masculine
- a sarangi-like musical instrument
चिकारा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा