चिक्कस

चिक्कस के अर्थ :

चिक्कस के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • barley flour

चिक्कस के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • जौ का आटा
  • हल्दी और तेल में मिला हुआ जौ का आटा जो जनेऊ या ब्याह में उबटन की तरह मला जाता है
  • जौ के आटे में हल्दी,तेल मिलाकर बनाया हुआ उबटन

    उदाहरण
    . गीता अपने शरीर पर चिक्कस मल रही है ।

  • जौ का आटा

    उदाहरण
    . रमेशर की माँ आज चिक्कस की रोटी बना रही है।

  • जौ के आटे का उबटन
  • जौ के आटे से बनी हुई रोटी
  • लोहे, पीतल आदि की छड़ का बना हुआ वह अड्डा जिसपर पालतू पक्षियों को बैठाया जाता है
  • जौ का आटा अथवा जौ के आटे का बना हुआ भोजन
  • तेल और हल्दी के योग से बनाया हआ जौ के आटे का उबटन जो प्रायः यज्ञोपवीत के समय वटु के शरीर पर मला जाता है, पुं० [देश॰] लोहे, पीतल आदि के छड़ का बना हुआ वह अड्डा जिस पर तोते, बाज, बुलबुल आदि पक्षी बैठाये जाते हैं

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • लोहे, पीतल आदि के छड़ का बना हुआ वह अड्डा जिसपर बुलबुल, तोते आदि बैठाए जाते हैं

चिक्कस के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

चिक्कस के मैथिली अर्थ

चिकस

संज्ञा

  • सोहारीक हेतु पीसल चाउर, आँटा

Noun

  • meal, spl of rice, flour.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा