chikkas meaning in maithili
चिकस के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- सोहारीक हेतु पीसल चाउर, आँटा
Noun
- meal, spl of rice, flour.
चिकस के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- barley flour
चिकस के हिंदी अर्थ
चिक्कस
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- जौ का आटा
- हल्दी और तेल में मिला हुआ जौ का आटा जो जनेऊ या ब्याह में उबटन की तरह मला जाता है
-
जौ के आटे में हल्दी,तेल मिलाकर बनाया हुआ उबटन
उदाहरण
. गीता अपने शरीर पर चिक्कस मल रही है । -
जौ का आटा
उदाहरण
. रमेशर की माँ आज चिक्कस की रोटी बना रही है। - जौ के आटे का उबटन
- जौ के आटे से बनी हुई रोटी
- लोहे, पीतल आदि की छड़ का बना हुआ वह अड्डा जिसपर पालतू पक्षियों को बैठाया जाता है
- जौ का आटा अथवा जौ के आटे का बना हुआ भोजन
- तेल और हल्दी के योग से बनाया हआ जौ के आटे का उबटन जो प्रायः यज्ञोपवीत के समय वटु के शरीर पर मला जाता है, पुं० [देश॰] लोहे, पीतल आदि के छड़ का बना हुआ वह अड्डा जिस पर तोते, बाज, बुलबुल आदि पक्षी बैठाये जाते हैं
देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग
- लोहे, पीतल आदि के छड़ का बना हुआ वह अड्डा जिसपर बुलबुल, तोते आदि बैठाए जाते हैं
चिक्कस के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा