chilam meaning in hindi
चिलम के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
कटोरी के आकार का मिट्टी का एक बरतन जिसका निचला भाग चौड़ी नली के रूप में होता है
विशेष
. इसपर तमाकू और आग रखकर तमाकू पीते हैं । साधारणतः चिलम को हुक्के की नली के उपर बैठाकर तमाकू पीते हैं । पर कभी कभी चिलम की नली को हाथ में लेकर भी पीते हैं । तमाकू के अतिरिक्त गाँजा, चरस आदि भी इस पर रखकर पिए जाते हैं । -
मिट्टी, धातु आदि की एक तरह की नलीदार कटोरी जिस पर तंबाकू रखकर उसका धुआँ पीते हैं
उदाहरण
. वह चिलम पी रहा है । - हुक्के़ के ऊपर रखा जाने वाला मिट्टी का नलीदार पात्र जिसमें तंबाकू रखकर तथा अँगारों से सुलगाकर पीते हैं; गाँजा और चरस पीने का पात्र
- चिलम भरकर हुक्क़ा पिलानेवाला सेवक
चिलम के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएचिलम से संबंधित मुहावरे
चिलम के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- an earthen or metallic vessel on the top of a hubble-bubble for containing fire and tobacco
चिलम के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मिट्टी या धातु का कटोरीनुमा नलीदार पात्र, जिस पर तम्बाकू, गाँजा रखकर पीते हैं
चिलम के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- हुक्का-चिलम- 'हवाक-चिलम'
चिलम के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- हुक्के के ऊपर रखने की मिट्टी की नलीदार कटोरी जिस पर तम्बाकू व अंगारे रखे जाते हैं
Noun, Feminine
- a clay bowl with a small stem containing tobacco and fire placed on top of the hubble-bubble for smoking.
चिलम के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- हुक्के पर रखने वाला मिट्टी का पात्र जिसमें तम्बाकू या गांजा अंगारे के साथ रखा जाता है
चिलम के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- धूम्रपान के लिए बनाया गया मिट्टी या धातु का उपकरण, चुंकी
चिलम के मगही अर्थ
चिलिम
संज्ञा
- तंबाकू, गाँजा आदि पीने का नलीदार औजार
चिलम के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- धुतूरक फूलक आकारक एक धूमपान-उपकरण
Noun
- earthen funnel for smoking, pipe.
चिलम के मालवी अर्थ
चिलम्
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- काली तम्बाखू या जर्दा पीने की मिट्टी या धातु की बनी नलिका।
चिलम के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा