chillaa meaning in kannauji
चिल्ला के कन्नौजी अर्थ
फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- चालीस दिनों का काल
चिल्ला के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a bow-string
चिल्ला के हिंदी अर्थ
फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
धनुष की डोरी, पतंचिका
उदाहरण
. कई प्रकार के गुण जानती थी जिनमें से धनुष का चिल्ला बनाना, चौगान खेलना, तीर चलाना, और कई बाजे बजाना था । - मुसलिम विचारों के अनुसार एक साधना जिससे द्वारा अस्वाभाविक शक्ति वश में की जाती है
-
चालीस दिन का समय
विशेष
. धन के पंद्रह, मकर पचीस । जाड़ा जानो दिन चालीस । इन्हीं चालीस दिनों के जाड़े को चिल्ले का जाड़ा कहते हैं । - चालीस दिन का व्रत , चालीस दिन का बंधेज या किसी पुण्यकार्य का नियम (मुसल॰) , क्रि प्र॰—खींचना
देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग
- एक जंगली पेड़
- पगड़ी का छोर जिसमें कलाबतून का काम बना रहता है, तिल्ला
- उर्द, मूँग या रौंदे के मैदे की परौंठी या घी चुपड़कर सेंकी हुई रोटी, चीला, उलटा
चिल्ला के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएचिल्ला के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएचिल्ला के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- रेजगारी, छोटे सिक्के, टूटे रुपये-पैसे
- सोने या चांदी के रंग का पत्तर, नकली पत्ता/वरक
Noun, Masculine
- imitative leaf of gold or silver.
- coins of small denomination.
चिल्ला के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- गहाई किया हुआ बीज रहित अलसी का डंठल, मसूर से बनने वाला एक ग्राम्य व्यंजन विशेष
चिल्ला के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- चालीस दिन का काल ; चालीस दिनों तक पड़ने वाली कड़ी सर्दी
-
धनुष की डोरी, प्रत्यंचा
उदाहरण
. चाप मैं चिल्ला धर । - पगड़ी का छोर, जिसमें कलाबत्तू का काम रहता है प० ७४/
- एक वृक्ष ; एक पकवान
अकर्मक क्रिया
- चीखना ; हल्ला करना
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा