चिमटी

चिमटी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

चिमटी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटी चिमटी, सूख कर एैठ

चिमटी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • forceps, tweezer, pincers

चिमटी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटा चिमटा
  • सोनारों का एक औजार जिससे तार आदि मोड़ने और महीन रवे उठाने का काम लिया जाता है

    विशेष
    . और भी कई पेशेवाले इस नाम के औजार का प्रयोग करते हैं । इसे चिमोटी या चिकोटी भी कहते हैं ।

चिमटी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह आला जिससे छोटी चीज पकड़ने, उठाने आदि का काम लेते हैं. 2. छोटी चिमटी जिसे लड़कियाँ अपने बालों में लगाती हैं

चिमटी के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • औरतों द्वारा बालों में धारित चिमटी गहना

चिमटी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बालों के व्यवस्थित रखने के लिये स्त्रियों के द्वारा बालों में खुर्सी जाने वाली चिमीटी, एक श्रृंगार साधन

चिमटी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • चिमटे के आकार प्रकार का एक छोटा उपकरण

चिमटी के मालवी अर्थ

  • किसी वस्तु को पकड़ने का दो उँगलियों और अंगूठे का एक सम्पुट, छोटी वस्तु को पकड़ने के लिये चिमटे के जैसा एक छोटा औजार।

चिमटी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा