चिंता

चिंता के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

चिंता के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • worry, concern
  • anxiety
  • care

चिंता के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ध्यान, भावना
  • वह भावना, जो किसी प्राप्त दुःख या दुःख की आशंका आदि से हो, सोच, फिक्र, खटका

    उदाहरण
    . चिंता ज्वाल शरीर वन, दावा लगि लगि जाय । प्रगट धुवाँ नहिं देखिए, उर अंतर धुँधुआय ।

  • मनन, चिंतन, गंभीर विचार

चिंता के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

चिंता के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • फिक्र, ध्यान, परवाह

चिंता के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चिंता, फिक्र, रंज, मन में कुछ समय तक बनी रहने वाली भावना

Noun, Feminine

  • care, anxiety, worry.

चिंता के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चिंतन, सोच, फिकर, ध्यान

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • फिकर, सोच

चिंता के मगही अर्थ

संज्ञा

  • एक यौन विकार, स्वप्नदोष, छिता (क्षीणता)

चिंता के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • फिकिर, सोच, आगाँक गति बिचारब, भावी सोचि घबराएब

Noun

  • anxiety, worry.

चिंता के मालवी अर्थ

विशेषण

  • फिक्र।

अन्य भारतीय भाषाओं में चिंता के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

फ़िक्र - فکر

परवाह - پرواہ

पंजाबी अर्थ :

चिंता - ਚਿਂਤਾ

फ़िकर - ਫ਼ਿਕਰ

गुजराती अर्थ :

चिंता - ચિંતા

परवा - પરવા

कोंकणी अर्थ :

चिंता

पर्वा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा