chipaknaa meaning in hindi
चिपकना के हिंदी अर्थ
अकर्मक क्रिया
-
बीच में किसी लसीली वस्तु के कारण दो वस्तुओं का इस प्रकार जुड़ना कि जल्दी अलग न हो सकें, सटना, चिमटना, श्लिष्ट होना
उदाहरण
. इस पुस्तक के पन्ने चिपक गए हैं। - प्रगाढ़रूप से संयुक्त होना, लिपटना
- स्त्री-पुरुष का संयोग होना, स्त्री-पुरुष का परस्पर प्रेम में फँसना
- रोज़गार से लगना, किसी काम में लगना
-
गोंद आदि लसीली चीज़ों से दो वस्तुओं का आपस में जुड़ना
उदाहरण
. काग़ज़ लकड़ी पर चिपक गया। - आपस में इस प्रकार मिलना कि दोनों के पार्श्व या तल एक-दूसरे को स्पर्श करें
- (लाक्षणिक) व्यक्तियों का आपस में सटकर बैठना, आलिंगन करना
- दो वस्तुओं का तल से तल मिलकर इस प्रकार एक होना कि बीच में अवकाश न रह जाए, जैसे— दरवाज़ा चिपकना
चिपकना के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएचिपकना के अँग्रेज़ी अर्थ
Intransitive verb, Imitative
- to adhere
- to stick, to cling
अन्य भारतीय भाषाओं में चिपकना के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
चंमड़ना - ਚੰਮੜਨਾ
गुजराती अर्थ :
चोंटवुं - ચોંટવું
एकबीजानी नजीक आववुं - એકબીજાની નજીક આવવું
उर्दू अर्थ :
चिपकना - چپکنا
जुड़ना - جڑنا
लिपट जाना - لپٹ جانا
कोंकणी अर्थ :
चिकटप
चिकटून बसप
चिपकना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा