chipiT meaning in hindi

चिपिट

चिपिट के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

चिपिट के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • चिपटा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धान को भून और कूटकर बनाया हुआ चिपटा दाना, चिउड़ा, चिड़वा
  • चिपटी नाक वाला, मनुष्य जिसका दर्शन अशुभ माना जाता है
  • दृष्टि की चकपकाहट जो आँखों को उँगली आदि से दबाने से हो

    विशेष
    . इस प्रकार की चकपकाहट से कभी एक के दो या तीन पदार्थ दिखाई देते हैं, कभी पदार्थ नीचे या ऊपर हटे हुए दिखाई पड़ते हैं।

चिपिट के ब्रज अर्थ

  • चिपटी नाक वाला
  • चिपकना , सटना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा