चिरैया

चिरैया के अर्थ :

चिरैया के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चिड़िया

चिरैया के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दे॰'चिड़िया'
  • वर्षा का पुष्य नक्षत्र

    उदाहरण
    . अद्रा धान पुनर्वसु पैया । गया किसान जो बोवै चिरैया ।

  • परिहत का सिरा जिसे जोतनेवाला पकड़ता है

चिरैया के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

चिरैया के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पंक्षी

चिरैया के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चिड़िया, चिरी,

    उदाहरण
    . उदा.गुथना खों फटकार उड़ावै गौरी खेत चिरैया।

चिरैया के ब्रज अर्थ

  • छोटा पक्षी विशेष ; चिड़िया

चिरैया के मगही अर्थ

देशज ; संज्ञा

  • आठवाँ नक्षत्र, पुष्य; हल के परिहथ की मूठ; जुए में दी जाने वाली लकड़ी की पच्ची या लोहे की कील; चिड़िया, पक्षी; ताश के चार रंगों में एक

चिरैया के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा