chiTaknaa meaning in hindi

चिटकना

चिटकना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • सूखकर जगह जगह पर फटना, खरा होकर दरकना, रुखाई के कारण ऊपरी सतह में दराज पड़ना, जैसे,—चौकी धूप में मत रखो, चिटक जायगी
  • गठीली लकड़ी आदि का जलते समय 'चिट चिट' शब्द करना
  • चिढना, चिड़चिड़ाना, बिगड़ना, जैसे, तुम्हें तो मैं कुछ कहता नहीं, तुम क्यों चिटकते हो ?
  • शीशे आदि का फूटना
  • शुष्क होना, सूखना

    उदाहरण
    . सूखे ओठ गला, चिटका, मुख लटका प्राण पियासे ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा