chitbhang meaning in hindi
चितभंग के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
ध्यान न लगाना, उचाट, उदासी
उदाहरण
. मेरो मन हरि चितवन समझानो। यह रसमगन रहति निसि बासर हार जीत नहिं जानो। सूरदास चितभंग होत क्यो जो जेहि रूप समानो। . कमल, खंजन, मीन मधुकर होत है चितभंग। . देव मान मन भंग चितभंग मद क्रोध लोभादि पर्वत दुर्ग भुवन भर्ता। - बुद्धि का लोप, होश का ठिकाने न रहना, मतिभ्रम, भौचक्कापन, चकपकाहट
चितभंग के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएचितभंग के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चित्त ठिकाने न रहना
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- चंचला
चितभंग के बुंदेली अर्थ
विशेषण, स्त्रीलिंग
- द्विविधापूर्ण स्थिति में विवेक शून्यता, विचलित विचार, कुछ सोचने और कुछ करने की स्थिति में न होना
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा